गुरुग्राम में चल रहा अवैध पार्किंग का खेल
Gurugram News Network- स्मार्ट सिटी गुरुग्राम में इन दिनों अवैध पार्किंग का खेल जोरों पर चल रहा है। यह खेल भी अधिकारियों की नाक के नीचे चल रहा है। सडक किनारे गाड़ी खड़ी कराने की ऐवज में लोग पार्किंग के रूप में रुपए वसूल रहे हैं। अधिकारियों ने इसे देखने के बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया है।
पार्किंग करने वाले लोगों को बकायदा पार्किंग संचालक द्वारा पर्ची दी जा रही है। यह पार्किंग किस विभाग द्वारा जारी की गई है इसकी जानकारी इस पर्ची पर ही नहीं दी गई है। हैरत की बात यह है कि जब इस पार्किंग संचालक से पार्किंग जारी करने वाले विभाग का नाम पूछा गया तो वह वसूली के लिए दादागिरी करने लगा।
दरअसल, उद्योग विहार फेज-4 स्थित पासपोर्ट ऑफिस के सामने सरकारी जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा पार्किंग बना ली गई है। जेके पेड पार्किंग के नाम से पर्ची भी छपवाई गई है। पासपोर्ट कार्यालय में आने वाले लोग यदि गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर दें तो यह व्यक्ति उस पर पर्ची लगाकर इसे पेड पार्किंग बता रहे हैं और जबरन रुपए ले रहे हैं।
इस बारे में जब जिला उपायुक्त डाॅ यश गग को फोन किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, मामले में पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक रविंद्र तोमर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जहां तक जानकारी है वह एरिया नो पार्किंग जोन है। इस पर कार्रवाई की जा रही है।