Gurugram News Network – सीएम फ्लाइंग की टीम ने मानेसर में अवैध रूप से चलाए जा रहे पानी के प्लांट पर छापामार कार्रवाई की है। यहां एक व्यक्ति ने अपने घर पर ही अवैध रूप से पानी का प्लांट लगाया हुआ था। बोरवेल कर भूजल दोहन कर उसे आरो से फिल्टर कर लोगों को बेचा जा रहा था। आरो प्लांट चलाने के लिए बिजली निगम द्वारा लगाए गए खंभों से ही सीधे तार डालकर बिजली चोरी की जा रही थी।
सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि मानेसर में जय नारायण द्वारा अपने घर में पानी का आरो प्लांट लगाया हुआ है। इस प्लांट से पानी की बोतल भर कर बाजार में बेची जा रही हैं। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग की एक टीम गठित की गई जिसमें सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद, रणधीर हेड कॉन्स्टेबल समय सिंह समेत बिजली निगम के जेई अमन समेत नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल किया गया। टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया गया कि घर में आरो का प्लांट लगाया गया है जिसमें भूजल का दोहन करने के लिए मोटर लगाई गई है। भूजल को ही आरो प्लांट से साफ करके बोतलों में भरा जा रहा था।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि जांच करने पर पाया गया कि यहां बिजली का कनेक्शन खंबे पर तारे डालकर लिया गया है। इस पर कार्रवाई करते हुए बिजली निगम के कर्मचारियों ने बिजली कनेक्शन काट दिया और मीटर को उतार लिया। बिजली निगम द्वारा कैलकुलेशन के बाद जुर्माने का नोटिस दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि बोरवेल कर किए गए कनेक्शन को काटते हुए इसे सील कर दिया गया है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।