Gurugram News Network – दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने गए युवक पर दो लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह बीड़ी खरीदने के लिए पनवाड़ी के पास गया था। दोस्तों ने उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-56 के रहने वाले केशव डागर ने बताया कि 24 नवंबर को उसके दोस्त कपिल ठाकरान का पार्टी करने के लिए फोन आया था। इस दौरान उसके एक अन्य दोस्त सिद्धार्थ के भी पार्टी में आने की बात कही थी। इस पर वह सेक्टर-47 में डीपीएस स्कूल के पास बने अहाते पर पार्टी करने पहुंच गया जहां कपिल, सिद्धार्थ के अलावा कपिल के दो अन्य दोस्त मौजूद थे। यहां पार्टी करने के बाद वह कपिल ठाकरान व अन्य के साथ समसपुर तिघरा चौक पर बीड़ी लेने पहुंचे तो पनवाड़ी की दुकान बंद हो गई थी।
इसके बाद वह पास ही दूसरी दुकान पर गए। अभी यहां वह बीड़ी लेने के लिए स्कूटी से उतरा था कि दो लोग आए जिन्होंने केशव के साथ मारपीट शुरू कर दी। केशव ने पुलिस को बताया कि चद्दर लपेटे होने के कारण वह आरोपियों का चेहरा देख नहीं पाया। दोस्तों ने उसे आर्टिमिस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसने सेक्टर-50 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया।