GMDA की ग्रीन बेल्ट में अवैध पार्किंग का भंडाफोड़
एक्सईएन जोगीराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-18 में जीएमडीए की ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध कब्जा कर अवैध कार पार्किंग चलाई जा रही है। जिसमें कुछ युवक वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग और जीएमडीए की संयुक्त टीम ने गुरुवार को शाम मौके पर रेड की तो वहां अवैध पार्किंग में 110 कारें खड़ी मिली।
Gurugram News Network-गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और सीएम फ्लाइंग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेक्टर-17/18 इलाके में जीएमडीए की ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध पार्किंग का भंडाफोड़ किया। माफियाओं के द्वारा कई दिनों से अवैध पार्किंग चलाई जा रही थी। टीम ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। आरोपी पार्किंग के नाम पर 50 रुपये प्रति कार के हिसाब से अवैध वसूली करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक्सईएन जोगीराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-18 में जीएमडीए की ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध कब्जा कर अवैध कार पार्किंग चलाई जा रही है। जिसमें कुछ युवक वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग और जीएमडीए की संयुक्त टीम ने गुरुवार को शाम मौके पर रेड की तो वहां अवैध पार्किंग में 110 कारें खड़ी मिली। रेड के दौरान रमन और प्रवीण पार्किंग शुल्क वसूल करते मिले।
पार्किंग चलाने के लिए जरूरी दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। आरोपियों ने 50 रुपये प्रति कार के हिसाब से वाहन मालिकों को प्रिंटेड पार्किंग स्लिप भी दी। जीएमडीए के एक्सईएन जोगीराम की शिकायत पर सेक्टर-17/18 थाना पुलिस ने दोनों पार्किंग कर्मचारियों हिसार के रमन व राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि इस पार्किंग को हिसार के वीरेंद्र और जींद के सोनू चलाते हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।