सात करोड़ की 16 लग्जरी कारें जलकर हुई राख,शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के तीन बजकर एक मिनट पर दमकल विभाग को सेक्टर-41 स्थित गांव सिलोखरा की मोती विहार कॉलोनी के रोड नंबर छह पर प्लॉट नंबर 94 में चल रही बरलिन मोटर वर्कशॉप में आग लगने की सूचना मिली। तीन बजकर दो मिनट पर दमकल केंद्र से गाड़ियां रवाना हो गई। सेक्टर-29 से छह, भीम नगर से एक, उद्योग विहार से दो, सेक्टर-37 से एक, आईएमटी मानेसर से एक गाड़ी ने पहुंचकर करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
Gurugram News Network-शुक्रवार तड़के तीन बजे गांव सिलोखरा में स्थित लग्जरी गाड़ियों की वर्कशॉप में आग लग गई। इस आग में सात करोड़ रुपये की 16 लग्जरी गाड़ियां जलकर राख हो गई। दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद चार घंटे में आग पर काबू पाया गया। शुरुआती जांच में पाया है कि आग लगने के कारण शार्ट सर्किट है। आगजनी के दौरान कोई भी कर्मचारी इस वर्कशॉप में नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के तीन बजकर एक मिनट पर दमकल विभाग को सेक्टर-41 स्थित गांव सिलोखरा की मोती विहार कॉलोनी के रोड नंबर छह पर प्लॉट नंबर 94 में चल रही बरलिन मोटर वर्कशॉप में आग लगने की सूचना मिली। तीन बजकर दो मिनट पर दमकल केंद्र से गाड़ियां रवाना हो गई। सेक्टर-29 से छह, भीम नगर से एक, उद्योग विहार से दो, सेक्टर-37 से एक, आईएमटी मानेसर से एक गाड़ी ने पहुंचकर करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
वर्कशॉप में रॉल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडिज,ओडी,पोर्चे आदि लग्जरी गाड़ियों की सर्विस होती थी। दमकल विभाग के मुताबिक करीब 16 गाड़ियां पूरी तरह जल गई है। पांच गाड़ियों को जलने से बचा लिया है। आगजनी में सात करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है।
दमकल विभाग के उप निदकेश गुलशन कालरा ने बताया कि लग्जरी गाड़ियों की वर्कशॉप में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल विभाग की 11 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग को बुझाने में करीब चार घंटे लगे। सुबह सात बजे दमकल कर्मी वापस आए। आगजनी में कई लग्जरी गाड़ियां जल गई हैं।