Gurugram News Network- जिले में अवैध रूप से हो रहे निर्माण पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और जिला नगर योजनाकार विभाग की तरफ से अब अवैध निर्माणों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में वीरवार को लोगों के विरोध के बीच अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है। भारी पुलिसबल के कारण किसी का भी विरोध नहीं चल सका।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने सेक्टर-10, कादीपुर में विभाग की जमीन को खाली कराया गया। जब यहां टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो कब्जा कर बैठे लोगों द्वारा विरोध किया गया, लेकिन भारी पुलिसबल के कारण लोगों का विरोध नहीं चल सका। टीम ने विभाग की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई 8 झुग्गियों, 2 नर्सरियों, 2 टीन शेड के कमरों को ध्वस्त कर दिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यकारी अभियंता अनिल कुमार मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस जमीन का हाई कोर्ट में केस चल रहा था जिसका फैसला HSVP के पक्ष में आ गया। मुनादी कराने के उपरांत वीरवार को यह कार्रवाई की गई है।
वहीं, नगर निगम की टीम ने सेक्टर-69 में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया। नगर निगम के सहायक अभियंता नईम हुसैन के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता प्रियदीप तथा नीरज की टीम जेसीबी व पुलिस बल लेकर सेक्टर-69 पहुंची। यहां पर वाटिका चौक के नजदीक लगभग 5 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बनाई जा रही चारदीवारियों, डीपीसी स्तर के निर्माणों तथा निर्माणाधीन स्ट्रक्चर को तोड़ दिया। यही नहीं, अवैध रूप से बनाए गए रोड नेटवर्क तथा सीवर लाइन को भी ध्वस्त किया गया।
उधर, डीटीपी ने सीएम विंडो पर शिकायत मिलने के बाद मेफील्ड गार्डन के एन ब्लॉक और निरवाणा कंट्रीयार्ड मार्केट सेक्टर-50 में तोड़फोड़ कार्रवाई की। डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि यहां मार्केट में अतिक्रमण होने की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने के बाद टीम ने मौके पर जांच की और वीरवार को पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर GMDA के SDO ओ पी मलिक को लगाया गया था।