Gurugram News Network – हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर को बस धीरे चलाने का कहना एक कंपनी कर्मचारी को भारी पड़ गया। ड्राइवर ने अपने साथियों संग कंपनी कर्मचारी की पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। सेक्टर-10 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में झज्जर के रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि वह मारुति कंपनी में कार्यरत है। अपनी कार से वह मारुति कंपनी में जा रहा था। जब वह वजीरपुर चौक के पास पहुंचा तो हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर ने अपनी बस को गलत तरीके से ओवरटेक करनी शुरू कर दी जिसके कारण बस और उनकी कार में टक्कर होते-होते बच गई। कुछ दूर जाने के बाद बस जाम में फंस गई जिसके बाद वह अपनी कार से उतरकर बस ड्राइवर को नसीहत देने के लिए पहुंच गए।
आरोप है कि वह बस ड्राइवर को बस धीरे चलाने के लिए कहने लगे तो ड्राइवर तैश में आ गया और नीचे उतर आया। इस दौरान उसके करीब पांच अन्य साथी भी बस से नीचे आ गए और सभी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में वह लहूलुहान हो गया। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।