Gurugram News Network – जिला नगर योजनाकार ने फार्म हाउस में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों को जमींदोज किया है। यहां 45 एकड़ में बने फार्म हाउसों के बीच में अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित की जा रही थी। जिला नगर योजनाकार (DTP) ने यह कार्रवाई भारी पुलिसबल की मौजूदगी में की है।
DTP बिनेश कुमार ने बताया कि सोहना सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भोगपुर और रानिका सिंघोला में दो फार्म हाउस के बीच अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित करने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने मौके पर जांच कराई तो सामने आया कि 45 एकड़ में अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं। इस पर जब टीम ने कार्रवाई शुरू की तो यहां लोग एकत्र होने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल के कारण यह लोग विरोध नहीं कर सके।
इस दौरान टीम ने 34 फार्म हाउस को जेसीबी की मदद से मिट्टी में मिला दिया। यहां बनाए गए रोड नेटवर्क को भी ध्वस्त किया गया। इस अवसर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर GMDA के एक्सईएन विक्रम सिंह को लगाया गया था। कार्रवाई के दौरान जेई तकदीर सिंह, फील्ड टेक्नीशियन शुभम शर्मा मौजूद थे। कार्रवाई के दौरान जो लोग एकत्र हुए उन्हें इस तरह की अवैध कॉलोनियों में निवेश न करने के लिए कहा गया है।