चोरी के शक में नौकर की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
Gurugram News Network- चोरी के शक में सेक्टर-27 एरिया के एक गेस्ट हाउस में काम करने वाले नौकर पंकज सिंह धानिक उर्फ दीपक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक की हत्या के बाद शव को फेंक दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान गेस्ट हाउस संचालक सहित तीन आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान गांव पलड़ा निवासी प्रीतम भारद्वाज, फिरोजपुर झिरका निवासी पंकज व मथुरा निवासी कृष्ण कुमार के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को गांव घाटा की पहाड़ियों से बरामद कर लिया है।
प्रारंभिक पूछताछ में गेस्ट हाउस संचालक ने बताया कि इनके गेस्ट हाउस में दीपक बर्तन मांजने का काम करता था। उनके जनरल स्टोर पर करीब तीन से चार लाख रुपए का सामान चोरी हुआ था। इस चोरी का संदेह उन्हें दीपक पर था। इसी चोरी के शक में संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक की डंडों से पिटाई की। इस घटना में उसके गंभीर रूप से घायल होने पर उसका गेस्ट हाउस में ही इलाज किया।
उसके ठीक होने के बाद उसकी दोबारा पिटाई की जिसके कारण उसकी वीरवार को मौत हो गई। हत्या के बाद शव को वह गांव घाटा की पहाड़ियों में फेंक आए। इस बात की खबर पुलिस को लग गई जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है।