अवैध कॉलोनी को मिट्टी में मिलने के लिए चला DTP का बुलडोजर
Gurugram News Network- जिले में बिना लाइसेंस लिए अवैध रूप से बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को जिला नगर योजनाकार की टीम ने मिट्टी में मिला दिया। फर्रूखनगर क्षेत्र में DTP ने यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की।
DTP सुमित मलिक के मुताबिक, ड्यूटी मजिस्ट्रेट GMDA के SDE राकेश यादव की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि फर्रूखनगर क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित किए जाने की सूचना मिली थी। जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि करीब 21 एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही है। टीम ने यहां दो फार्म हाउस के स्ट्रक्चर सहित 17 DPC, दो बाउंड्रीवाल सहित रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान विरोध करने के लिए लोग एकत्र हुए, लेकिन भारी पुलिसबल के कारण विरोध न कर सके। मौके पर एकत्र लोगों को दोबारा यहां निर्माण न करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही उन्हें बताया गया कि इस तरह की अवैध कॉलोनियों में वह अपनी जमापूंजी न लगाएं।