Gurugram News Network – यदि आपने भी किसी बैंक से लोन लिया है और उसकी कोई इंस्टॉलमेंट बाउंस हो गई है तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आपके रिश्तेदारों के पास कथित बैंक कर्मी या रिकवरी एजेंट फोन कर न केवल आपकी बदनामी करें बल्कि उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग कर रुपयों की मांग करें। ऐसा ही एक मामला आईएमटी थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत सेक्टर-89 के रहने वाले मनमोहन शर्मा ने बताया कि उनकी हाईटैक इंजीनियरिंग के नाम से कंपनी है। उन्होंने IDFC बैंक से लोन लिया हुआ है। इस इंस्टॉलमेंट को रिकवर करने के लिए उनके पास बैंक के रिकवरी एजेंट आए थे जिन्होंने अपनी पहचान राकेश शर्मा व राहुल बताया था। उन्होंने खुद को मूल रूप से आगरा यूपी का रहने वाला बताया और बाउंस इंस्टॉलमेंट की पेमेंट मांगी। इस पर उन्होंने सेटलमेंट लेटर मांगा तो वह अगले दिन आने की बात कहने लगे।
आरोप है कि दोनों आरोपियों ने इसके बाद उनका फोन हैक कर लिया और उनकी कांटेक्ट डिटेल का एक्सेस कर लिया। लोन सेटलमेंट के नाम पर अब वह उनके रिश्तेदारों को फोन कर अभद्र भाषा का प्रयाेग कर रहे हैं और रुपयों की मांग कर रहे हैं। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।