Gurugram News Network – रास्ता देने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि करीब 30 लोगों ने दंपत्ति पर हमला कर दिया। आरोपियों ने दंपत्ति को पीटते हुए न केवल उनके ऑटो में तोड़फोड़ की बल्कि झुग्गी को भी तोड़ते हुए उसमें आग लगाने का प्रयास किया। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। पटौदी थाना पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में वार्ड-1 टोडापुर के रहने वाले नवल सिंह ने बताया कि वह टेम्पो पर लहसुन बेचने का काम करता है। 23 नवंबर की शाम को वह हेलीमंडी बाजार से अपने बच्चों की स्कूल ड्रेस लेकर ऑटो से पत्नी के साथ अपने घर जा रहा था। जब वह कुलदीप के घर के पास पहुंचा तो मोड़ पर पड़ोसी चाहत अपनी कार लेकर आ रहा था जिसके कारण टेम्पाे नहीं निकल पा रहा था। ऐसे में नवल की पत्नी ने चाहत को कार रोकने के लिए कहा। इस बात पर दोनों में बहस हो गई और चाहत ने उनसे गाली गलौज करते हुए नवल से मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव में जब नवल की पत्नी आई तो आरोपी ने उसे भी पीट दिया।
नवल ने पुलिस को बताया कि इस मारपीट में उसकी पत्नी के कपड़े फट गए जिसके बाद वह अपनी झुग्गी में चली गई तो कुछ देर बाद चाहत, पिंकी, आशू सहित करीब 30 लोग आए जिन्होंने उन पर हमला कर ऑटो भी तोड़ दिया। आरोप है कि आरोपियों ने उनकी झोपड़ी तोड़ते हुए उसमें आग लगाने की कोशिश की। शोर सुनकर जब लोग एकत्र हो गए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।