Gurugram News Network – यदि आपने भी जीवन बीमा कराया है तो सावधान हो जाओ। आप भी किस्त भरने अथवा पॉलिसी के पैसे रिफंड पाने के चक्कर में ठगी का शिकार हो सकते हो। घात लगाए बैठे यह शातिर ठग ऐसे ही लोगों को तलाश रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-29 थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में मारुति विहार के रहने वाले भीम सिंह ने बताया कि उन्होंने एक जीवन बीमा कराया हुआ है। इस पाॅलिसी को वह खत्म कर इसके रुपए वापस पाना चाहते थे। इसके लिए उनकी काफी समय से नितिन चौहान नामक व्यक्ति से बात चल रही थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि नितिन ने पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 40 हजार रुपए लिए। बाद में फाइल और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 50 हजार रुपए ले लिए। यह राशि उन्होंने नितिन द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक खातों में ट्रांसफर करा दी।
इसके बाद नितिन ने उनसे फंड रिलीज ऑर्डर के नाम पर दो लाख रुपए और ट्रांसफर कराए। बाद में उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ जिसके बाद उन्होने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।