Gurugram News Network – यदि आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है और उसमें हर ट्रांजेक्शन पर मिलने वाले पॉइंट को आप भी कैश कराना चाहते हो तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड के पॉइंट रिडीम कर उन्हें कैश करने के नाम पर किस तरह से एक गिरोह आपको अपने जाल में फंसाकर ठगी कर रहा है। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना साउथ पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में स्नेह विहार भोंडसी के रहने वाले अखिल कुमार शर्मा ने बताया कि उनके पास क्रेडिट कार्ड है और उनके मोबाइल पर 9 फरवरी को एक मैसेज आया था। इस मैसेज में लिखा था कि उनके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के बोनस पॉइंट जल्द ही एक्सपायर हो जाएंगे। इन्हें रिडीम कर कैश करने के लिए एक लिंक दिया गया था।
अखिल ने बताया कि जब उन्होंने इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उसमें क्रेडिट कार्ड की जानकारी अपलोड की तो उनके कार्ड से करीब 40 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन हो गई। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।