पांच लाख नहीं दिए तो जेल में कर देंगे बुरा हाल
Gurugram News Network- जेल में आराम से रहना है तो अपने घर पर फोन करके 5 लाख रुपए दिलवा। रुपए नहीं देगा तो तुझसे जेल में ज्यादा काम कराएंगे और इसी तरह से परेशान रखेंगे। धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद एक कैदी ने तीन अन्य कैदियों पर 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से गाजियाबाद निवासी आयुष गर्ग ने बताया कि वह धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने उसे 21 जून को गिरफ्तार कर भोंडसी जेल भेजा था। जेल में उस पर काम का अत्याधिक दबाव बनाया जा रहा है। आरोप है कि इलामुद्दीन चेयरमैन, सचिन नंबरदार, सकरूला ने उसे महिला वार्ड में बुलवाया और उससे 5 लाख रुपए की मांग की। रुपए न देने पर उसे प्रताड़ित करने व जेल में अत्याधिक कार्य कराने की धमकी दी। इसके साथ ही उसे जेल की चक्की में रखने की बात कही तो आयुष ने रुपए देने की हामी भर ली।
आरोप है कि इस बारे में आयुष ने जेल STD से अपने घर पर फोन कर पूरा घटनाक्रम बताया। अगले दिन आयुष के परिजन जेल की डयोढी में मिलने आए और उन्होंने रुपए का इंतजाम न होने की बात कही। इस पर आरोपी भड़क गए और उसे सबक सिखाने की धमकी दी। इस पर उसने जेल प्रशासन की मदद से पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।