पत्नी को अस्पताल पहुंचाने के लिए चार के साथ घर में घुसा पति, केस दर्ज
Gurugram News Network – पत्नी को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास करना पति को भारी पड़ गया। पति डॉक्टर व स्टाफ नर्स के साथ पत्नी के पास पहुंचा था और यहां उसे इंजेक्शन लगवाने का प्रयास किया, लेकिन महिला भड़क गई और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस पर महिला ने सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में मालिबू टाउन में रहने वाली अक्षिता सिंह ने बताया कि वह अपने घर पर थी कि उनके घर पर महिला सहित पांच लोग मास्क लगाए हुए जबरन प्रवेश करने लगे। उसके पूछने पर किसी ने भी उन्हें कोई जवाब नहीं दिया। सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने भी जब उनसे पूछताछ की तो कोई जवाब नहीं दिया। इसी दौरान एक महिला ने उसे पकड़कर इंजेक्शन लगाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मां नीलम सिंह आ गई और यह सभी उनसे धक्का मुक्की करने लगे। आरोप है कि इस धक्का मुक्की में उन्हें भी चोट लगी। शोर सुनकर मालिबू टाउन में रहने वाले लोग व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी भी मौके पर आ गए जिनके हस्तक्षेप के बाद यह लोग मौके से चले गए।
इसके बाद वह अस्पताल गई और अपना इलाज कराया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर महिला के पति राकेश सिंह, गौरव सूरी, कृष्णा, मंटू शर्मा, बसंत पूनिया व जोया उर्फ विभा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राकेश सिंह शिकायतकर्ता का पति है। महिला के बच्चे की कुछ समय पहले मौत हो गई थी जिसके बाद से वह सदमे में है। इसके इलाज के लिए महिला का पति डॉक्टर व स्टाफ नर्स को लेकर आया था ताकि वह उसे अस्पताल ले जा सके, लेकिन महिला ने बवाल कर दिया। मामले की जांच की जा रही है। जांच में तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।