लेने गया था इंपोर्टेड शराब, मार खाकर लौटा व्यक्ति
Gurugram News Network – लीकर वेयरहाउस में इंर्पोटेड शराब लेने जाना एक युवक को भारी पड़ गया। यहां पहले कार पार्किंग को लेकर सिक्योरिटी गार्ड से विवाद शुरू हुआ और बाद में इंर्पोटेड लीकर का नाम बताने के लिए दोस्त से वेयर हाउस के मैनेजर की बात कराई तो विवाद तूल पकड़ गया जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के रहने वाले अविरल पंवार ने बताया कि वह 31 मई की देर रात को अपनी गाड़ी से ड्राइवर के साथ इफको चौक आया था। यहां द लीकर वेयरहाउस पर बीयर लेने गया था। ड्राइवर ने गलती से एंट्री गेट की बजाय निकासी गेट पर गाड़ी को खड़ा कर दिया। इस पर सिक्योरिटी गार्ड उन पर चिल्लाने लगा। सिक्योरिटी गार्ड को शांत करने के साथ ही उसने गाड़ी को हटवा दिया और वेयर हाउस में अंदर बीयर लेने चला गया। इस दौरान उनकी गाड़ी का ड्राइवर भी अंदर आ गया।
अविरल ने पुलिस को बताया कि जब वह वेयरहाउस के अंदर गया तो उसके दोस्त का फोन आ गया जिसने इंर्पोटेड लीकर लाने के लिए कहा। दोस्त ने लीकर का नाम तो बताया, लेकिन वह नाम उन्हें समझ नहीं आया। इस पर उन्होंने अपने दोस्त की वेयर हाउस के मैनेजर पंकज से फोन पर बात कराई। आरोप है कि पंकज ने उनके दोस्त से बात करने के बाद उनके फोन को फेंक कर मारा जो गाड़ी पर जाकर लगा। इसके बाद पंकज ने अपने स्टाफ को बुला लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान उन्हें कई गंभीर चोटें लगी जिसके बाद ड्राइवर उन्हें मौके से लेकर दिल्ली के अस्पताल पहुंचा जहां उन्हें भर्ती कर इलाज किया गया। इस बारे में उसने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने आरोप लगाया कि वेयर हाउस मैनेजर ने उन पर गाड़ी पार्किंग के विवाद में मारपीट की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में ली है।