गुरुग्राम में घर, दफ्तर, ज़मीन खरीदना होगा महंगा, 87 फीसदी तक बढेंगे दाम
जिला प्रशासन ने 1 जनवरी 2024 से गुरुग्राम में लागू होने वाले नए सर्किल रेट के प्रस्ताव में 87 फीसदी तक बढोतरी की है । इसके लागू होने से गुरुग्राम में घर खरीदना हो जाएगा सपना ।
Gurugram News Network – पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके गुरुग्राम में अब घर खरीदना और महंगा होने वाला है । नए साल की शुरुआत से ही गुरुग्राम में ज़मीन खरीदना और महंगा हो जाएगा जिससे मिडिल क्लास परिवारों के लिए आशियाने का सपना देखना और मुश्किल हो सकता है । गुरुग्राम में 1 जनवरी 2024 से प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़नी तय हैं । हरियाणा राज्य प्रशासन ने गुरुग्राम का सर्किल रेट 87 प्रतिशत तक बढ़ाए जा सकते हैं । इसका सीधा असर घर या फ्लैट खरीदारों पर पड़ने वाला है । सिर्फ आवासीय संपत्ति ही नहीं, सर्किल रेट बढ़ने का मतलब है कि गुरुग्राम में अब दुकानें, दफ्तर से लेकर खेती वाली जमीन भी महंगी हो जाएगी ।सर्किल रेट से कम पर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री ही नहीं हो सकती है । इससे राज्य सरकार का राजस्व तो जरूर बढ़ेगा, लेकिन उनके सपने पर चोट पड़ेगी, जो आगे घर खरीदने वाले हैं या जिनकी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होनी है । क्योंकि, प्रस्तावित दरें एक अप्रैल, 2023 से प्रभावी हैं।
गुरुग्राम में 10 से लेकर 87 प्रतिशत तक बढ़ेंगे सर्किल रेट
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने प्रॉपर्टी का सर्किल रेट 10 से लेकर 87 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है । नई दरें 1 जनवरी, 2024 से लागू होंगी । इससे पहले 7 दिसंबर तक गुरुग्रामवासियों से इन सर्किल रेट पर आपत्तियां और सुझाव मांगे गए जिन पर 7 तारीख तक मात्र 15 आपत्तियां या सुझाव आए हैं जिन पर 10 तारीख को मंथन किया जाएगा । जिसके बाद संभव है कि प्रस्तावित सर्किल रेट में कुछ बदलाव किया जाए । सर्किल रेट वह दर है, जिसके आधार पर राज्य सरकार का जमीन की खरीद-फरोख्त पर राजस्व तय होता है। इसका मतलब ये है कि प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री किसी भी सूरत में सर्किल रेट से कम पर नहीं होगी । इससे कम दर पर राजस्व विभाग संपत्ति का रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकता है।
घर, दुकान, फ्लैट, दफ्तर सब हो जाएगा महंगा
गुरुग्राम में 2024 के लिए प्रस्तावित सर्किल रेट लागू होने के बाद ना केवल आशियाना खऱीदना महंगा हो जाएगा बल्कि दुकान, दफ्तर या फिर कृषि जमीन खरीदनी भी महंगी हो जाएगी । कई इलाकों में कृषि की जमीनों के सर्किल रेट में 87 फीसदी तक बढोतरी प्रस्तावित की गई है । 10 दिसंबर को आपत्तियों और सुझावों पर चर्चा करने के बाद जिला प्रशासन प्रस्तावित सर्किल रेट को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार के पास भेज देगी ।
बादशाहपुर में भूमि की दरों में 40 से 80 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित
जिला राजस्व अधिकारी पूनम बब्बर ने बताया कि दर्ज आपत्तियों पर आए सुझावों पर विचार किया जाएगा। इसके लिए खासतौर से अलग-अलग समितियां गठित की गईं हैं। जो चरणबद्ध तरीके से ही काम करेंगी। प्रशासन के सुझाव के अनुसार, बादशाहपुर में कृषि और वाणिज्यिक भूमि की दरों में 40 से 80 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है । फर्रुखनगर में कृषि भूमि के लिए 87 प्रतिशत और वाणिज्यिक भूमि के लिए 35 प्रतिशत तक बढ़ी हुई कीमतें प्रस्तावित हैं ।वजीराबाद तहसील क्षेत्र में आवासीय और वाणिज्यिक भूमि की कीमतों में 61 से 70 प्रतिशत तक बदलाव का प्रस्ताव किया गया है ।
कैसे पता करें सर्किल रेट ?
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने आम जनता की जानकारी के लिए प्रस्तावित सर्किल रेट लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड की है जहां पर प्रस्तावित रेट्स प्रकाशित की गई है । अगर आप भी अपने इलाके के प्रस्तावित सर्किल रेट लिस्ट देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें । Click For Circle Rate