कन्हई गांव में 10 मकानों पर चला बुलडोज़र, विरोध करने पहुंचे तो पुलिस ने खदेड़ा
Gurugram News Network – हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने गुरुवार को गांव कन्हई में विभाग की जमीन पर बने मकानों को धवस्त कर दिया। इस दौरान टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। भारी पुलिसबल के कारण टीम ने लोगों की एक न चली और टीम ने कार्रवाई को पूरा किया।
HSVP के एसडीओ एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट संदीप लोट ने बताया कि विभाग की 10 एकड़ जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा कर मकान व दुकान बनाए गए हैं। इन्हें खाली करने के लिए पहले ही नोटिस दे दिया गया था। गुरुवार को तोड़फोड़ दस्ता मौके पर पहुंचा और यहां 10 मकानों को जमींदोज कर दिया गया। इसके साथ ही यहां बनी 10 दुकानों को 24 घंटे में खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है।
संदीप लोट ने बताया कि विभाग द्वारा इस जमीन का अधिग्रहण पहले ही किया जा चुका है, लेकिन लोगों ने आज तक विभाग को इस पर कब्जा नहीं दिया था। गुरुवार को जेई परमिंद्र सिंह की टीम इस जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंची और तोड़फोड़ कार्रवाई शुरू कर दी। जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की वैसे ही लोगों ने विरोध कर दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद सेक्टर-40 थाना पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को मौके से हटाया और कार्रवाई को दोबारा शुरू कराया। इस दौरान 10 मकानों को मलबे में मिला दिया। दुकानों को खाली करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। शुक्रवार को दुकानों को तोड़ा जाएगा। पुलिस बल का नेतृत्व थाना सेक्टर 40 के एडिशनल एसएचओ राकेश कर रहे थे। इस दौरान जेई विकास सैनी, जेई आनंद प्रकाश आदि मौजूद रहे।