Gurugram News Network- मंगलवार को गुड़गांव का इनकम टैक्स विभाग का कार्यालय अंधेरे में डूब गया। किराए का भुगतान न करने पर HSIIDC ने इनकम टैक्स विभाग का बिजली पानी और सीवर का कनेक्शन काट दिया। इस कार्रवाई को करने से पहले HSIIDC ने किराए का भुगतान करने के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया था, लेकिन HSIIDC के आग्रह को इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने दरकिनार कर दिया।
HSIIDC के एस्टेट ऑफिसर ने बताया कि विभाग ने 2015 में इनकम टैक्स विभाग को लीज पर अपनी बिल्डिंग दी थी। दो साल तक तो इनकम टैक्स विभाग से समय पर किराया आता रहा, लेकिन साल 2017 से किराया मिलना बंद हो गया। वर्तमान में यह किराया 90 करोड़ रुपए है। इस बकाया किराए का भुगतान करने के लिए वह कई बार अधिकारियों से बात कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।
अधिकारी उन्हें इनकम टैक्स कार्यालय में बुलाते हैं और बात करके जल्द समाधान किए जाने का आश्वासन तो देते हैं, लेकिन किराए का भुगतान करने में कोई दिलचस्पी ही नहीं दिखाते। ऐसे में भुगतान किए जाने को लेकर वह कई बार नोटिस भी दे चुके हैं। इसके बाद अब HSIIDC की तरफ से कार्रवाई करते हुए इंकम टैक्स विभाग के बिजली, पानी और सीवर के कनेक्शन को काट दिया गया है।