Gurugram News Network - होटल में स्टे के दौरान 12 घंटे तक बिजली गुल रहने के बारे में पूछना दो दोस्तों को भारी पड़ गया। होटल कर्मचारियों ने मिलकर दोनों दोस्तों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसकी शिकायत पीड़ितों ने बिलासपुर थाना पुलिस को दी और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में संदीप कुमार ने बताया कि वह बोहड़ा कलां का रहने वाला है। 11 फरवरी को उसने अपने दोस्त विकास के साथ हैप्पी स्टे ओयो रूम बुक कराया था। रात करीब 11:30 बजे बिजली चली गई। रात 1:00 बजे तक जब बिजली नहीं आई तो संदीप बिजली कटौती के बारे में पूछने के लिए होटल के काउंटर पर गया। काउंटर पर मौजूद युवक से उनकी बहस हो गई। इस पर उन्होंने होटल का रूम कैंसिल कर कर पेमेंट रिफंड करने के लिए कहा, जिसके बाद होटल के कर्मचारी इक्कठे हो गए और उस पर हमला कर दिया।
आवाज सुनकर विकास भी मौके पर आ गया जिसके साथ भी उन्होंने मार पिटाई की। मारपीट करने के दौरान आरोपी अपना नाम सोनू, मोनू, राहुल पुकार रहे थे। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें एक स्विफ्ट कार में बैठाया और होटल से कुछ दूरी पर स्थित महला धर्म कांटा के पास ले गए जहां उनकी दोबारा पिटाई की गई और उन्हें पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को देकर मामला दर्ज कराया है।