Gurugram News Network - यदि आप निजी अस्पताल में इलाज कराने जा रहे हो तो डॉक्टर को मर्ज बताने से पहले उसकी डिग्री पूछ लें। ऐसा न हो कि कोई बिना डिग्री का डॉक्टर आपको दवा देने के लिए तैयार हो। ऐसा ही एक मामला चकरपुर क्षेत्र में सामने आया है जहां सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक अवैध अस्पताल का भंडाफोड़ किया है। यहां 12वीं पास युवक मरीजों का इलाज कर रहा था। इसके अलावा यहां अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड भी किए जा रहे थे। टीम को मौके से दो अल्ट्रासाउंड मशीने भी मिली हैं जिसमें एक का रजिस्ट्रेशन स्वास्थ्य विभाग के पास कराया गया था जबकि दूसरी मशीन बिना रजिस्ट्रेशन के प्रयोग की जा रही थी।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर यह रेड की गई थी। जांच के दौरान यहां दो अल्ट्रासाउंड मशीन पाई गई। जांच में सामने आया कि केवल एक मशीन ही विभाग में रजिस्टर्ड मिली जबकि दूसरी मशीन अवैध रूप से रखी हुई थी जिसे उपयोग में लिया हुआ था। यहां मौजूद मिले तीन युवकों से पूछताछ की गई तो पता लगा कि डॉ हरप्रीत के नाम से यहां अल्ट्रासाउंड किए जाते हैं, लेकिन अस्पताल में डॉ हरप्रीत नहीं मिली। जांच के दौरान सामने आया कि अस्पताल में मौजूद युवक ही मरीजों का इलाज कर रहा है जो खुद को डॉक्टर बता रहा है। जांच के दौरान वह कोई भी डिग्री पेश नहीं कर पाया। पूछताछ में सामने आया कि वह 12वीं पास है। ऐसे में विभाग को यह भी शक है कि यहां होने वाले अल्ट्रासाउंड भी इसी युवक द्वारा किए जा रहे हैं।
मेडिकल ऑफिसर डॉ कुलदीप ने बताया कि मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। डॉ हरप्रीत को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। यहां से काबू किए गए तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।