चंदू बाईपास बनने की नौ साल बाद जगी उम्मीद, जाम से मिलेगी राहत
चंदू गांव में बाईपास बनाने की योजना साल 2015 में बनी थी। किसानों के विरोध के कारण यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई थी।
Gurugram News Network – चंदू बाईपास रोड बनाने के लिए नए साल से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले जमीन का अधिग्रहण होगा,उसके बाद निर्माण का काम शुरू होगा। नौ साल के बाद एक बार फिर से बाईपास रोड बनने की उम्मीद जगी है,जबकि बीच में योजना पर काम होना बंद हो गया था। बाईपास के बनने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी और वह समय पर अपने घर पहुंच सकेंगे।
बता दे कि चंदू गांव में बाईपास बनाने की योजना साल 2015 में बनी थी। किसानों के विरोध के कारण यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, किसानों ने जमीन की अधिक कीमत मांगी थी। जिस कारण उस दौरान अधिग्रहण कह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी।
नई योजना के तहत बाईपास और रोड बनाने पर लगभग 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आएगा। जब योजना बनी थी तो 291 करोड़ का बजट पास हुआ था। उस दौरान 90 करोड़ की लागत से झज्जर रोड का काम किया गया। अब करीब 200 करोड़ से बाईपास बनेगा। वहीं सरकार से अनुमति मिल गई्र्र्र्र्र्र और टेंडर प्रक्रिया शुरू जल्द की जाएगी।