HMPV Virus: हरियाणा में HMPV वायरस का अलर्ट, सभी जिलों के CMO को दिए निर्देश
हरियाणा में HMPV को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में अभी तक HMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन देश में नए वायरस के बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है।
हरियाणा में HMPV को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में अभी तक HMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन देश में नए वायरस के बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में RT-PCR लैब में पूरा स्टाफ रखने के निर्देश जारी कर दिए है।
सभी जिलों के CMO को दिए निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) को निर्देश देते हुए कहा है कि HMPV लक्षण वाले मरीजों के चेकअप अस्पताल के फ्लू वार्ड में ही किए जाएं। संक्रमण से जुड़े मामलों के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड और फ्लू वार्ड बनाए जाएंगे। सरकार के निर्देश के बाद सभी अस्पतालों में निगरानी भी बढ़ा दी गई है। साथ ही बच्चों और बुजुर्गों को मास्क पहनने की सलाह दी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये जानकारी
वहीं हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा में एच.एम.पी.वी से संक्रमण का कोई केस नहीं है , फिर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है।
प्रदेश के सभी सिविल सर्जन को इन्फ्लूएंजा, एचएमपीवी ( HMPV), आरएसवी (RSV) एवं सांस से संबंधी अन्य बीमारियों के इलाज के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दे दिए हैं। दिशा -निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के महानिदेशक की ओर से भी सिविल सर्जन को एडवाइजरी जारी की गई है।