सऊदी अरब की शहज़ादी के बयान पर भड़के हिंदू संगठन
Gurugram News Network – गुरुग्राम में सार्वजानिक स्थानों पर नमाज को लेकर सऊदी अरब की शहज़ादी हिन्द अल कासमी ने ट्वीट करके इसे धार्मिक आतंकवाद बताया है। संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने इसे शर्मनाक बताते हुए भारत के अंदरूनी मामलों में दखल बताया है। उन्होंने अपने ब्यान में शहज़ादी को मशवरा दिया भाई कि वह भारत के संविधान एवं कानून का अध्यन करे। भारत में सार्वजानिक स्थानों का दुरूपयोग दंडनीय अपराध है।
उन्होंने यह भी कहा कि पूरे भारत में मुस्लिम लोग यह अपराध लगातार कर हैं। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि गुरुग्राम में अब यह नहीं होने देंगे। जिस सैक्टर 37 का हवाला शहज़ादी ने ट्वीट में दिया है वहां पर 3 दिसम्बर नमाज़ का मजाक एक गैर इमाम ने उड़ाया है ,जिसका नाम शहज़ाद है। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय इमामों ने भी शहज़ाद द्वारा नमाज़ के नाम पर किये गए प्रोपगेंडे की आलोचना की है।
इमाम संगठन ने डी सी पी को पत्र लिखकर मांग की है कि माहौल खराब करने वाले शहज़ाद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने भी शहज़ाद तथा सऊदी अरब की शहज़ादी को आगाह किया है कि वे अपने झूठे एजेंडे छोड़ दें। उन्होंने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि आगामी 10 दिसम्बर को गुरुग्राम में एक भी सार्वजनिक स्थान पर नमाज़ नहीं होने देंगे। उन्होंने प्रशासन एवं सरकार से कहा है कि एक महीने की समय अवधि समाप्त हो गयी है और यदि अब कहीं पर कानून व्यवस्था खराब होती है अथवा शांति भंग होती है तो इसकी जिम्मवेवार संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति नहीं होगी।