Gurugram News Network – नूंह दंगों के बाद गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम टीम लगातार सोशल मीडिया पर ऐसी गलत और भ्रामक जानकारियां डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जिनसे आसपी सद्भाव बिगड़ने की संभावना रहती है । इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम की टीम ने Sudarshan News Channel के रेजीटेंड एडिटर मुकेश कुमार को शुक्रवार गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जिनकों अदालत ने तुरंत ही जमानत दे दी ।
अब इसी कड़ी में मुकेश कुमार के ट्वीट को फेसबुक पर शेयर करने वाले गुरुग्राम के रहने वाले हिंदू नेता ऋतुराज अग्रवाल को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसको शनिवार को जिला न्यायालय में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से हिंदू नेता ऋतुराज अग्रवाल को भोंडसी जेल भेज दिया गया है ।
दरअसल हिंदू नेता ऋतुराज अग्रवाल ने मुकेश कुमार के उस ट्वीट को अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर किया था जिस पर पुलिस ने मुकेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था । हिंदू नेता ऋतुराज अग्रवाल की तरफ से जमानत याचिका पेश करने वाले वकील कुलभूषण भारद्वाज ने कोर्ट में जज के सामने अपील रखी कि जिस मुकेश कुमार ने ट्वीट किया था उसको न्यायालय से जमानत मिल चुकी है इसी आधार पर अग्रवाल को भी जमानत दी जाए लेकिन ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने अपील को खारिज करते हुए हिंदू नेता ऋतुराज अग्रवाल को जेल भेज दिया ।
आपको बता दें कि ट्वीटर पर अभी भी सुदर्शन न्यूज़ चैनल के रेजीडेंट एडिटर द्वारा किया ट्वीट अभी तक सोशल मीडिया पर मौजूद है और उसको हजारो लोग रिट्वीट भी कर चुके हैं ।
ये है असली ट्वीट जिसको ऋतुराज अग्रवाल ने अपनी फेसबुक पर शेयर किया था
ऋतुराज अग्रवाल पर दर्ज की गई FIR Copy