Gurugram News Network – पटौदी अस्पताल के सामने हो रहे लिंग जांच गिरोह का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भंडाफोड़ किया है। आरोपियों ने 70 हजार लेने के बाद गर्भवती को जांच के लिए झज्जर बुलवाया। वहां से उसे पटौदी नागरिक अस्पताल के सामने अल्ट्रासाउंड सेंटर में लाया गया। टीम ने मौके से डॉक्टर समेत तीन लोगों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में अभी तीन अन्य लोग फरार हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अल्ट्रासाउंड सेंटर की मशीनें सील कर दी।
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि फर्रूखनगर और पटौदी इलाके में 70 से 80 हजार रुपये लेकर लिंग जांच की जाती है। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने छापामारी करने के लिए टीम तैयार की जिसमें गर्भवती महिला को भी शामिल किया गया। बताए गए स्थान पर महिला को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ भेजा गया जिन्होंने जांच के लिए 70 हजार रुपए में सौदा तय किया। जिस पर टीम ने 13 जून को उनके द्वारा बताए गए कुलदीप नामक के खाते में 25 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद 23 जून को 45 हजार रुपए नकद लेने के बाद 25 जून को सुबह दस बजे याकुब पुर झज्जर बुलाया।
टीम गर्भवती महिला को लेकर याकुब पुर पहुंची। डॉ बलराम उन्हें पटौदी के हेलीमंडी ले गया। बलराम के साथ एक अन्य बाइक पर दो युवक अभिमन्यु और महेश भी चल रहे थे।कुछ दूर चलने के बाद वह लोग पटौदी के नागरिक अस्पताल के सामने ओम साई अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंचे। जबकि बलराम उनको छोड़कर चला गया। वह महिला का लिंग जांच करने के लिए सेंटर के अंदर लेकर गए। वहां से टीम को इशारा मिलने पर लिंग जांच करते हुए डॉ पुनीत,महेश और अभिमन्यु को टीम ने पकड़ लिया। डॉ.पुनीत द्वारा किए गए अल्ट्रासाउंड की पर्ची लेने पर सामने आया कि आरोपियों द्वारा फर्जी नाम के साथ दस्तावेज तैयार किए गए थे। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ प्रदीप ने बताया कि सेंटर में कई अन्य खामियां भी मिली हैं। केस दर्ज करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।