Sohna Road पर U Turn की वजह से घंटो का लग रहा जाम
Gurugram News Network – सोहना रोड़ पर सफर करने वालों को Elevated Flyover के नीचे बनाए गए यू टर्न की वजह से रोज़ाना भारी जाम का सामना करना पड़ता है । Sohna Road पर जेएमडी मेगापोलिस के सामने बनाए गए यू टर्न पर तो गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस को मैनुअल ट्रैफिक संचालन करना पड़ रहा है । हालांकि सोहना रोड़ एक्सप्रेसवे का निर्माण ही इसीलिए किया गया है कि सोहना रोड़ को जाममुक्त किया जा सके लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि एलिवेटेड फ्लाइओवर शुरु होने के बाद वाहनों का दबाव सर्विस लेन पर घटेगा जिसके बाद सोहना रोड़ पर जाम से मुक्ति मिल पाएगी ।
सोहना रोड़ पर साउथ सिटी 2 चौक के पास एक यू टर्न दिया गया है जो कि जेएमडी मेगापोलिस बिल्डिंग के ठीक सामने है जिसकी वजह से इस बिल्डिंग में जाने वाली गाड़ियां सीधा सोहना रोड़ को क्रोस करती है, और कुछ वाहन चालक गलत दिशा में ड्राइव करते हैं जिसकी वजह से सोहना की तरफ से आना वाला ट्रैफिक सीधे तौर पर प्रभावित होता है और यहां पर जाम की स्थिति बनती है । इसके अलावा यहां पर काम करने वाले हज़ारों लोग जब सड़क पार करते हैं तो उसकी वजह से भी गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो जाती है । जाम को देखते हुए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की एक टीम लगातार यहां पर मैनुअल तरीके से ट्रैफिक का संचालन करती है ।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी रविन्द्र तोमर ने बताया कि इसी समस्या को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने एक मीटिंग आयोजित की जिसमें NHAI को सुझाव दिया गया है कि सोहना रोड़ पर बनाए गए यू टर्न को लंबा करके बनाया जाए ताकि यू टर्न लेने वाले वाहन सोहना की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को सीधे तौर पर प्रभावित ना कर पाए ।
वहीं सोहना रोड़ एक्सप्रेसवे को NHAI प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि गुरुग्राम जिला प्रशासन की तरफ से सुझाव दिया गया है जिस पर काम करते हुए आने वाले दिनों में इस यू टर्न को और लंबा करके बनाया जाएगा ताकि यहां पर जाम की समस्या को खत्म किया जा सके । यहां पर लगने वाले जाम की वजह से सोहना रोड़ पर सफर करने वाले हजारों वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।