Gurugram News Network – द्वारका एक्सप्रेसवे का हरियाणा सेक्शन जून माह में वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन दिल्ली सेक्शन को पूरा होने में अभी समय लगेगा। नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारियों की मानें तो दिल्ली सेक्शन को अगस्त माह में शुरू किया जा सकता है। हरियाणा सेक्शन को शुरू करने को लेकर मंगलवार को वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विकास कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली।
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि जून माह में द्वारका एक्सप्रेस-वे का हरियाणा सेक्शन ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। गुरुग्राम दिल्ली एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने व दिल्ली के द्वारका से गुरुग्राम की सीधी कनेक्टिविटी के लिए विकसित किया जा रहा द्वारका एक्सप्रेस-वे वर्ष 2023 में चालू हो जाएगा। द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (स्वर्णिम चतुर्भुज की दिल्ली-जयपुर-अहमदाबाद-मुंबई शाखा का हिस्सा) और मुख्य रूप से पश्चिम दिल्ली के यात्रियों से गंभीर यातायात भीड़ का अनुभव करने वाली मुख्य सड़कों पर दबाव कम करेगा।
उन्होंने कहा कि एनएच आठ पर पचास से साठ प्रतिशत ट्रैफिक को नए एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट किया जाएगा, जिससे सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड और एयर एक्सटेंशन की ओर यातायात में सुधार होगा। उन्होंने कहा वर्ष 2023 में इस एक्सप्रेस वे के चालू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम करने में भी काफी मदद मिलेगी। यह एक 16-लेन एक्सेस-नियंत्रित राजमार्ग है जिसमें दोनों तरफ न्यूनतम 3-लेन सर्विस रोड का प्रावधान है। 29 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे में लगभग 19 किलोमीटर लंबाई हरियाणा में आती है जबकि शेष 10 किलोमीटर लंबाई दिल्ली में है।