Movie prime

Haryana: हरियाणा के बिजली मीटरों में होगा ये बदलाव ! सरकार ने लिया बड़ा फैसला

 

 Haryana: हरियाणा में बिजली मीटर को लेकर सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे। पहले चरण में सरकारी कार्यालयों, इमारतों और कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद आम जनता के घरों में दूसरे चरण के तहत स्मार्ट बिजली मीटर लगेंगे। 

मिली जानकारी के अनुसार, इस बारे में केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी दी है। खट्टर ने कहा कि पहले चरण के तहत सरकारी बिल्डिंग और कर्मचारियों के घरो में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नए स्मार्ट मीटरों के लग जाने के बाद से ही देशभर में एलएन्डटी लॉस कम किया जा सकेगा। 

स्मार्ट मीटर लग जाने से बिजली विभाग को सीधा लाभ होगा। इसके अलावा जो राज्य अपने स्तर पर प्रीपेड मीटरों का इस्तेमाल करना चाहेंगे उन्हें छूट दी जाएगी। हरियाणा में प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाने को लेकर विचार चल रहा था लेकिन इस योजना का हर स्तर पर विरोध देखने को मिला।

 

FROM AROUND THE WEB

News Hub