Movie prime

Haryana News: हरियाणा के इस मशहूर कॉमेडियन को 20 साल की सजा, जानें किस मामले में हुई कार्रवाई?
 

 

Haryana हरियाणा के मशहूर कॉमेडियन बौना कलाकार दर्शन को हिसार कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट ने दोषी पर 1 लाख 7 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। ये सजा नाबालिग से रेप के मामले हुई है। महिला वकील रेखा मित्तल कथूरिया द्वारा कोर्ट से नाबालिग से रेप के जुर्म में दर्शन बोना कॉमेडियन के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई थी।

इससे पहले 11 मार्च को एडीजे सुनील जिंदल की कोर्ट में सुनवाई थी। उस दौरान बौना कलाकार दर्शन को रेप मामले में दोषी करार दिया था। मामले में 13 मार्च को अगली सुनवाई में अंतिम फैसला सुनाया जाना था। बाद में अगली तारीख 17 मार्च दे दी गई।

इससे पहले आरोपी कलाकार दर्शन जमानत पर चल रहा था। सजा का ऐलान होते ही बौना कॉमेडियन दर्शन मायूस हो गया। कोर्ट ने नाबालिग पीड़िता को मुआवजा देने का भी फैसला सुनाया।

FROM AROUND THE WEB

News Hub