Movie prime

Haryana Chirag Yojana: हरियाणा में चिराग योजना के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए शुरू हुए आवेदन, 15 अप्रैल तक चलेगी दाखिला प्रक्रिया

 

 Haryana Chirag Yojana: हरियाणा में चिराग योजना के तहत निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे 15 से 31 मार्च तक दाखिले के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 1 से 15 अप्रैल तक बच्चों को मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा। 

चिराग योजना के तहत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले इन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का खर्च सरकार वहन करेगी। इससे इन बच्चों का निजी स्कूलों में पढ़ने का सपना पूरा होगा। चिराग योजना के तहत 5वीं से 12वीं कक्षा के छात्र निजी स्कूलों में दाखिला ले सकते हैं।

इसके तहत मौलिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर चिराग योजना के तहत आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभिभावक आज 15 मार्च से लेकर 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। 

सरकार करेगी बच्चों के खर्च का भुगतान

1 लाख 80 हजार या इससे कम परिवार की वार्षिक आय वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। चिराग योजना के तहत निजी विद्यालयों में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की फीस सहित अन्य खर्चों का भुगतान सरकार करती है।

चिराग योजना के तहत दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए परिवार पहचान पत्र आवश्यक है। शिक्षा निदेशालय ने मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को रिक्त सीटों की सूची सार्वजनिक करने के आदेश दिए हैं। अभिभावक सूची के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

15 अप्रैल तक चलेगी दाखिला प्रक्रिया

जिन स्कूलों में सीटें कम और विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होगी, वहीं अभिभावकों के सामने 1 से 5 अप्रैल तक ड्रा निकाले जाएंगे। 15 अप्रैल तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी। निजी स्कूलों को दाखिला रिपोर्ट और विद्यार्थियों की संख्या जिला शिक्षा कार्यालय में भेजनी है।

फरीदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि चिराग योजना के तहत निजी स्कूलों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी 15 से 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसका शेड्यूल शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी कर दिया गया है। 1 से 15 अप्रैल तक विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा।
 

FROM AROUND THE WEB

News Hub