Movie prime

Haryana News हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, जगमग होगा नेशनल हाईवे, करोड़ों रूपए होंगे खर्च

 

Haryana News भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) की ओर से करीब साढ़े तीन करोड़ की राशि से 1603 लाइटें लगाने का निर्णय लिया गया है। जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच) 9 पर खराब पड़ी लाइटों के स्थान पर अब नए सिरे से लाइटें लगाई जाएंगी। टीकरी बार्डर से लेकर रोहतक तक पूरे राजमार्ग पर 250 वॉट क्षमता की नई एलइडी लाइटें लगाई जाएंगी।

 

इसके अलावा तीन अलग-अलग ऊंचाई के पोल पर लाइटें लगेंगी। इन लाइटें को 9 मीटर, 12 मीटर व 20 मीटर ऊंचे पोल पर लगाया जाएगा। 20 मीटर पोल पर हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी जबकि नौ व 12 मीटर पोल पर सिंगल आर्म और डबल आर्म में लाइटें लगाई जाएंगी।

 

एनएचएआई की ओर से लाइटें लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही लाइटें लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। छह माह के अंदर-अंदर पूरे एनएच नौ पर लाइटें लगा दी जाएंगी। लाइटें लगने के बाद पूरे एनएच, टीकरी बार्डर से लेकर रोहतक तक पूरा राजमार्ग शाम होते ही दूधिया रोशनी से जगमगा उठेगा।

FROM AROUND THE WEB

News Hub