हरियाणा

Haryana News: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर! सरकार ने की ये घोषणा

हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने जा रही है। अगर आप इस बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहें। पंचकूला स्थित हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के मुख्यालय में नए साल के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने जा रही है। अगर आप इस बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहें। पंचकूला स्थित हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के मुख्यालय में नए साल के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोग के चेयरमैन नंद लाल शर्मा ने प्रदेश के बिजली क्षेत्र में सुधार लाने और उपभोक्ता हितों को पहली प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

आयोग को अपना काम जनहित को ध्यान में रखकर करना चाहिए

उन्होंने बताया कि आयोग को अपना काम करते समय जनहित को ध्यान में रखना चाहिए। इस दिशा में सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने 31 मार्च से पहले टैरिफ ऑर्डर जारी करने, आयोग में लंबित सभी याचिकाओं का जल्द से जल्द निपटारा करने और उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम में दर्ज शिकायतों का छह महीने के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों से मांगे सुझाव
इसके लिए उत्कृष्ट एवं समय की मांग के अनुरूप प्रयास किए जाने चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत की तथा बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए सुझाव दिए। इस कार्यक्रम में उन्होंने प्रत्येक विभाग की प्रगति के बारे में जानकारी जुटाई तथा कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

अधिकारी आधुनिक तकनीक एवं नया दृष्टिकोण अपनाएं

कार्यक्रम में श्री शर्मा ने आयोग के विधि, तकनीकी एवं टैरिफ अनुभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्य में आधुनिक तकनीक एवं नया दृष्टिकोण अपनाएं। उन्होंने कहा कि बिजली क्षेत्र को तर्कसंगत तरीके से नियंत्रित करने के लिए बेहतर एवं एकसमान विनियम तैयार किए जाएं। यदि पुराने विनियमों में संशोधन की आवश्यकता है तो उन्हें तत्काल संशोधित किया जाए।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker