Gurugram News Network – हरियाणा में शुक्रवार को हुई तेज़ बारिश के बाद स्कूलों के लिए सर्दियों की छुट्टी का एलान कर दिया गय़ा है । अनुमान है कि बारिश के बाद हरियाणा में ओर ठंड बढेगी जिसके बाद बुजुर्गों और बच्चों की सेहत बिगड सकती है । इसीलिए हरियाणा शिक्षा विद्यालय की ओर से सर्दियों की छुट्टी का एलान कर दिया गया है । सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार शीतकालीन छुट्टियां 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक जारी रहेंगी ।
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए आदेशों के कहा गया है कि हरियाणा राज्य के सभी स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जाती है । साथ ही आदेशों में ये भी कहा गया है कि इस शीतकालीन अवकाश के दौरान CBSE, ICSE Board के नोर्म्स के अनुसार बोर्ड कक्षाएं 10वीं और 12वीं के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विघार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए स्कूलों में बुलाया जा सकता है ।
सरकार की ओर से ये भी कहा गया है कि इस शीतकालीन अवकाश के दौरान यदि किसी अन्य कक्षा के लिए स्कूल खोले जाते हैं और छात्रों को स्कूल बुलाया जाता है तो ऐसे स्कूल संचालको के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।