Haryana Crime: हरियाणा में करनाल के इंद्री में बड़ा मामला सामने आया है। यहां देर शाम कुछ नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक को सरेआम चाकुओं से गोद दिया। हमलावरों ने सबसे पहले युवक के आगे बाइक अड़ाकर युवक का रास्ता रोक लिया। फिर पेट और पीठ में चाकू घोंपकर घायल कर दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि घटना खेड़ा गांव के टक मोड की है, यहां पुलिस को मिली शिकायत में गांव खेडा निवासी साहिल ने बताया मैं मेहनत मजदूरी करके जब रात को करीब 10 बजकर 50 मिनट पर अपने दोस्त रोहित के साथ उसकी ही बाइक पर गांव खेड़ा से इंद्री की तरफ जा रहा था। तब इस दौरान करीब 11 बजे रास्ते में मोड पर एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आए और अचानक से हमला कर दिया।
युवक ने बताया कि जब उस पर हमला हुआ तब तक अचानक सामने से एक वाहन आ गया जिसकी लाइट को देखकर दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घायल अवस्था में उसे इंद्री अस्पताल में पहुंचाया गया।
इंद्री थाना के जांच अधिकारी मोहित ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।
Haryana Crime
ये भी पढ़ें: आज 20 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए अपनी राशि का पूरा ब्यौरा