Gurugram News Network – कोविड संक्रमितों को घर-घर ऑक्सीजन आपूर्ति करने की रिपोर्ट मंगलवार शाम को जब जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दी तो वह आग बबूला हो गए। मुख्यमंत्री ने जब जिला प्रशासन द्वारा खाली सिलेंडर न होने के कारण 150 आवेदन रद्द करने की बात सुनी तो उन्होंने जिलाधिकारी को जमकर फटकार लगाई। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सचिव विनोद मेहता ने बताया कि मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए गुरुग्राम जिला प्रशासन से ऑक्सीजन आपूर्ति की रिपोर्ट ली।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले के 421 निवासियों ने घर पर ही ऑक्सीजन पहुचने के आवेदन किये थे। इसमें से 271 को ऑक्सीजन पहुचा दी गई, जबकि 150 आवेदन खारिज कर दिए गए।
इन 150 आवदेनों को खारिज करने के पीछे जिलाधिकारी ने आवेदकों के पास खाली सिलेंडर न होना बताया। इतना सुनते ही मुख्यमंत्री भड़क गए। उन्होंने जिलाधिकारी को फटकार लगाई कि यदि आवेदक के पास खाली ऑक्सीजन सिलेंडर नही है तो क्या कोई मर जायेगा। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को तुरंत सिलेंडर का इंतज़ाम करके सभी आवेदकों को सिलेंडर पहुचाने के निर्देश दिए।
विनोद मेहता ने बताया कि जिलाधीश ने बताया कि हाल ही में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर ऑक्सीजन सिलेंडरों की काला बजरी करने वालो को पकड़ा था, जिनके कब्जे से करीब 300 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद कर जब्त किए हैं। यह जिला प्रशासन को मिल जाये तो स्थिति सुधर सकती है। इस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए कि वह जब्त किए गए सिलेंडरों को जिला प्रशासन को सौंपे ताकि व्यवस्था को सुचारू किया जाए। विनोद मेहता ने बताया कि जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया है कि बुधवार से व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त हो जाएगी।