राशिफलशहरहरियाणा
हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 : बादशाहपुर व गुडग़ांव की मतगणना में 34-34 टेबल और सोहना व पटौदी में लगेंगी 17-17 टेबल
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव : 2024 के लिए डाले जाने वाले मतों की गिनती आठ अक्टूबर को की जाएगी। बादशाहपुर व गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना दो-दो हॉल में करवाई जाएगी। दोनों हॉल में 34-34 (प्रति हॉल 17 टेबल) लगाई जाएंगी। इसी तरह पटौदी व सोहना विधानसभा क्षेत्रों की मतों की गिनती एक-एक हॉल में होगी।
Gurugram News Network – हरियाणा विधानसभा चुनाव : 2024 के लिए पांच अक्टूबर को होने वाले मतदान के उपरांत गुरुग्राम जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों की आठ अक्टूबर को होने वाली मतगणना के लिए नियुक्त होने वाले स्टाफ की पहली रैंडमाइजेशन बुधवार की देर शाम संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में रैंडमाइजेशन आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव : 2024 के लिए डाले जाने वाले मतों की गिनती आठ अक्टूबर को की जाएगी। बादशाहपुर व गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना दो-दो हॉल में करवाई जाएगी। दोनों हॉल में 34-34 (प्रति हॉल 17 टेबल) लगाई जाएंगी। इसी तरह पटौदी व सोहना विधानसभा क्षेत्रों की मतों की गिनती एक-एक हॉल में होगी। प्रत्येक हॉल में मतगणना के लिए 17-17 टेबल होंगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक असिस्टेंट व एक माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त होगा।
रैंडमाइजेशन से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने 27 व 29 अक्टूबर को होने वाले होम वोटिंग की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने काउंटिंग स्टाफ, माइक्रो ऑब्जर्वर व पोस्टल बैलेट के लिए नियुक्त स्टाफ के लिए 28 अक्टूबर को प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में मतदान के दिन विधानसभावार व जिला स्तर पर नियुक्त होने वाले नोडल अधिकारियों को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बादशाहपुर के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अंकित कुमार चौकसी, गुडग़ांव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र कुमार, सोहना के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम होशियार सिंह, पटौदी के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दिनेश कुमार, पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी एवं एएलसी कुशल कटारिया, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, सीटीएम कुंवर आदित्य विक्रम सिंह, डीआरसीएस लोकेश यादव, डीआईओ विभू कपूर व निर्वाचन कार्यालय के संतलाल सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहें।