Gurugram News Network – छात्रों के दो गुटों में इस कद्र विवाद हुआ कि आधा दर्जन छात्रों ने मिलकर एक छात्र को बुरी तरह से पीटा और उसे घायल कर दिया। छात्र को बेहोशी की हालत में स्कूल टीचर ने अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी शिकायत सेक्टर 9 थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से बिहार के रहने वाले बारहवीं कक्षा के छात्रों ने बताया कि वह अपने माता पिता के साथ सूरत नगर एरिया में रहता है और गुरुग्राम के सेक्टर 4/7 स्थित गवर्नमेंट स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। 30 नवंबर की सुबह उनकी कक्षा में तीन छात्र आपस में झगड़ा कर रहे थे। झगड़ा करने के दौरान वे तीनों जानबूझकर उसके ऊपर गिर रहे थे। 2 बार तो उन्होंने उन छात्रों को हटा दिया और कुछ नहीं कहा लेकिन तीसरी बार जब वह छात्र उस पर गिरे तो उसने एक छात्र को धक्का दे दिया।
आरोप है कि इसके बाद तीनों छात्रों ने मिलकर उससे मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान क्लास में टीचर आ गए जिन्होंने उसे बचाया। इस दौरान तीनों ने मिलकर उस छात्र को स्कूल के बाहर सबक सिखाने की धमकी दी।पीड़ित छात्र ने बताया कि जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रहा था तो इन तीनों छात्रों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। उन्होंने किसी लोहे की वस्तु से उसके सिर पर वार किया जिससे वह बेहोश हो गया। इस दौरान यहां से इंग्लिश के टीचर गुजर रहे थे जिन्होंने पीड़ित छात्र को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही सेक्टर 9 थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।