Gurugram News Network – आप भी अपने सपनों का आशियाना ढूंढने के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। ऐसा ना हो कि किसी आवासीय योजना में निवेश करने की आपको भारी कीमत चुकानी पड़े। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना साउथ ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में snapdeal.com के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट गिरीश सिंघल ने बताया कि उन्होंने एक आवासीय योजना में निवेश के लिए ऑनलाइन सर्च किया था। गूगल पर सर्च करने के बाद उन्हें एक वेबसाइट के बारे में पता लगा जिसमें आवासीय योजना की जानकारी दी गई थी। इस योजना में ड्रॉ के जरिए फ्लैट अलॉट किए जाने थे। इस योजना में आवेदन करने के लिए उन्होंने 11 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराई थी। इस बारे में उन्होंने अपने रिश्तेदारों को भी बताया था जिनके द्वारा भी 21000 व 32000 रुपए जमा करा कर आवेदन किया गया।
यह सभी राशि ऑनलाइन जमा की गई। राशि जमा कराने के बाद भी उनका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट नहीं हुआ तो उन्होंने इस बारे में आवासीय योजना के अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन इसका कोई रिस्पांस उन्हें नहीं मिला। बाद में जब उन्होंने अपने स्तर पर पता किया तो उन्हें पता लगा कि यह फेक वेबसाइट है जिसके जरिए ठगी की जा रही है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।