Gurugram News Network – OLX पर विज्ञापन देकर ठगी किए जाने के मामले एक बार फिर सामने आने लगे हैं। ठगों ने एक व्यक्ति को सोफा खरीदने के नाम पर झांसे में लेकर पहले पांच रुपए की ट्रांजेक्शन करने की बात कही। इसके बाद उसके खाते से हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत सेक्टर-53 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सनसिटी के रहने वाले महेश बागड़ी ने बताया कि उन्होंने अपना पुराना सोफा बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन दिया था। इसके बाद उन्हें दो अज्ञात नंबरों से कॉल आई। कॉल करने वाले ने 15 हजार रुपए में सोफा खरीदने की बात कही। इस पर उसने पहले पांच रुपए का लिंक महेश को भेजा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद महेश के खाते में पांच रुपए आने की बजाय कट गए।
इस रुपए को जब उसने वापस मांगे तो आरोपी ने उन्हें 14 हजार रुपए भेजने की बात कही। भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही महेश के खाते से 14 हजार रुपए कट गए। इस बारे में उसने जब फोन करने वाले से बात की तो उसने कहा कि वह उसे दूसरा लिंक भेज रहा है। इस पर क्लिक करते ही दोबारा उसके खाते से 14 हजार रुपए कट गए। तीसरी ट्रांजेक्शन बैंक में रुपए कम होने के कारण रिजेक्ट हो गई। इसके बाद आरोपी ने फोन काट दिया। इस बारे में उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।