सिपाही का फोन हैक कर परिचितों से मांगे रुपए
Gurugram News Network – साइबर ठगों का जाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। अब ठगों के निशाने पर पुलिसकर्मी भी आ गए हैं। ठगों ने पुलिसकर्मियों के मोबाइल को ही हैक कर उनके परिचितों को व्हाट्एसप मैसेज भेजकर रुपयों की मांग करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सिपाही सोमपाल ने बताया कि वह सेक्टर-15 पार्ट-2 में रहते हैं। 9 मई की सुबह उनके माेबाइल से सभी कॉन्टेक्ट नंबर अपने आप डिलीट हो गए। व्हाट्एसएप और फेसबुक भी बंद हो गए। कुछ ही देर में उनके रिश्तेदारों का फोन आया जिन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति व्हाट्एसप के जरिए खुद को सिपाही सोमपाल बताकर रुपए मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि किसी अंजान नंबर से रिश्तेदारों के पास मैसेज जा रहे हैं जिस पर सोमपाल की फोटो लगी हुई है। इसके साथ ही जब सोमपाल ने अपनी फेसबुक आईडी को लॉगिन करने का प्रयास किया तो पता लगा कि आईडी को भी किसी ने हैक कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।