Gurugram News Network – सेक्टर-102 में श्री शीतला माता श्राइन बोर्ड की तरफ से बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने में एक साल का समय लगेगा। 543 करोड़ रुपए से बन रहे इस मेडिकल कॉलेज में 10 ब्लॉक होंगे। यहां चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने व अब तक हुए कार्य की समीक्षा करने के लिए GMDA के CEO पी सी मीणा ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने निर्माण कंपनी व संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि सेक्टर-102 में लगभग 542 करोड़ रुपए की लागत से गुरुग्राम के पहले मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। अब तक इसका 25 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है तथा यह अक्टूबर 2024 में बनकर तैयार होगा। इसमें 10 ब्लॉक बनाए जाएंगे, जिनमें टीचिंग अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर, ऑटोप्सी, एकेडमिक ब्लॉक, यूजी एंड इंटर्न ब्वायज हॉस्टल, यूजी गर्ल्स एंड इंटर्न गर्ल्स हॉस्टल, रेजिडेंट हॉस्टल, नर्स हॉस्टल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, गैस मैनीफोल्ड एंड सर्विसेज तथा ईएसएस ब्लॉक शामिल हैं। इस साईट पर भविष्य में सुपर स्पेशलिटी का भी प्रावधान रखा गया है।
श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कुल 883 बैड होंगे। इनमें 114 इमरजेंसी एवं ट्रॉमा बैड, 606 जनरल वार्ड बैड, 20 प्राइवेट वार्ड बैड, 52 एचडीयू एंड आईसीयू बेड, 68 फ्लोटिंग बैड तथा 23 निकू बैड शामिल हैं।