Gurugram News Network – बिजली पानी कनेक्शन काटने से खफा किराएदार ने कंपनी के डीजी ऑपरेटर की पिटाई कर दी। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। आईएमटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कोटपुतली राजस्थान के रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि वह मानेसर में रहता है और मुंजाल शोवा कंपनी में डीजी ऑपरेटर है। 20 अगस्त को वह ड्यूटी पर था कि रात को भरत सिंह गार्ड ने उन्हें फोन करके गेट पर बुलाया। जब वह गेट पर पहुंची तो पाया कि लीलू यादव अपने किराएदार अनिल जोगी के साथ गेट पर मौजूद है।
उसे देखते ही लीलू और अनिल जोगी उस पर बिजली पानी कनेक्शन काटे जाने से गुस्सा होने लगे। इस पर उसने दोनों को बताया कि पानी कनेक्शन जोड़ दिया गया है, लेकिन लाइट में फाल्ट है। लाइट भी जल्द ठीक हो जाएगी, लेकिन आरोपियों ने इस बात से गुस्सा करते हुए उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे डंडे और लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया। कंपनी कर्मचारियों ने उन्हें बचाते हुए अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।