गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क – गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने एक बेहतर कदम उठाया है | अब गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टेस्ट के लिए गए सैम्पल की जांच गुरुग्राम के सैक्टर-10 अस्पताल में शुरू कर दी गई है इसके लिए RT-PCR यानी कि ( रियल टाइम रिवर्स ट्रांस्क्रिप्शन पॉलिमरेज़ चैन रिएक्शन टेस्ट ) मशीन द्वारा टेस्टिंग प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी हैं | इसका सबसे बड़ा फायदा उन व्यक्तियों को होगा जिनकी रिपोर्ट आने में पहले चार से पांच दिन का समय लगा करता था लेकिन अब गुरुग्राम में टेस्टिंग शुरू होने के बाद रिपोर्ट 36 से 48 घंटो में मिल जाया करेगी क्योंकि पहले जो भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सैम्पल लिए जाते थे वो रोहतक पीजीआई , सोनीपत के खानपुर कलां या नूह के नल्हड मेडिकल कालेज में भेजे जाया करते थे और रिपोर्ट आने में 4 से 5 दिन का समय लगता था | गुरुग्राम में शुरू हुई इस व्यवस्था से रोजाना 180 सैम्पल की रिपोर्ट आ सकेगी जिसके लिए उपयुक्त स्टाफ भी नियुक्त किया जा चुका है |
वंही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की यह भी योजना है कि RT-PCR सैम्पल के साथ साथ रेपिड ऐंटीजेन किट द्वारा भी सैम्पलिंग की जाएगी जिसके लिए लगभग 8 हजार किट मंगवाई जा रही है | रेपिड ऐंटीजेन किट का यह फायदा है कि इस किट द्वारा लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट 15 मिनट से 30 मिनट में ही सामने आ जायेगी | इस किट में पॉजिटिव आये सैम्पल की जांच RT-PCR टेस्ट द्वारा री-कन्फर्म की जाएगी गुरुग्राम में शुरू हुई इस टेस्टिंग की व्यवस्था से अब सैम्पल भी ज्यादा लिए जाएंगे और रिपोर्ट की इन्तजार में चिंतित लोग भी जल्द ही कोरेन्टाइन होकर कोरोना को फैलने से रोक पाएंगे जिससे स्वास्थ्य विभाग को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में फायदा मिलेगा |