Gurugram News Network – ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने सख्ती दिखाई है। यही कारण है कि पिछले महीने यानी जून में गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले करीब 1.49 लाख वाहन चालकों को पकड़ा। इन पर करीब 3.56 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के मुताबिक, जून महीने में ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान के दौरान रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रॉन्ग पार्किंग,अंडर एज ड्राइविंग, बगैर हेलमेट, बगैर सीट बेल्ट, ड्रिंक एंड ड्राइव,ओवर स्पीड, रेड लाईट जंप, ब्लैक फिल्म, मोबाइल फोन इस्तेमाल, लेन चेंज, ट्रिपल राइडिंग व विदाउट नंबर प्लेट/बगैर HSRP नंबर प्लेट के नियमों की उल्लंघना करने वालों पर विशेष नजर रखी गई।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कुल 90425 चलान किए जिसमें से रॉन्ग साइड के 1487, रॉन्ग पार्किंग के 6762 , अंडर एज के 63, बगैर हेलमेट 2468, बगैर सीट बेल्ट के 1866, ड्रिंक एंड ड्राइव के 388, ओवर स्पीड 221, रेड लाईट जंप 601, डार्क फिल्म के 171, मोबाइल फोन इस्तेमाल के 464, लेन चेंज 1547 चालान किए गए । जिनकी चालान का कुल जुर्माना 31058600 रुपए है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ भी सख्ती से कार्यवाही करते हुए 48416 चालान जारी किए गए, जिनका कुल जुर्माना 4620400 रुपए है।