टिकटॉक पर वीडियो अपलोड कर कमाता था पैसे, बैन हुआ तो बन गया लुटेरा
Gurugram News Network – 2 साल पहले तक वो टिकटॉक स्टार था । टिकटॉक पर वीडियो अपलोड करके अच्छा खासी कमाई कर लेता था लेकिन जब टिकटॉक बंद हो गया तो तंगी आ गई और फिर वो बन गया लुटेरा । कहानी आपको जरा फिल्मी लग रही होगी लेकिन ये एक हकीकत है । सिर्फ लुटेरा नहीं बल्कि लूटपाट करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में कॉन्ट्रैक्ट पर जाने लगा और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा ।
दरअसल गुरुग्राम पुलिस की सिकंदरपुर क्राइम टीम ने एक ऐसे ही टिकटॉक स्टार को गिरफ्तार किया है जो मुंबई से गुरुग्राम में आकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था । 2 अगस्त को गुरुग्राम के सेक्टर 57 में सुशांत लोक फेस 3 इलाके में एक मकान में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति को लूटने के लिए उनके घर में देर रात चार नकाबपोश बदमाश घुसे और पेचकस – रॉड को हथियार बनाकर बुजुर्ग दंपत्ति से सोने के गहने मोबाइल और कैश लूट कर फरार हो गए । गुरुग्राम पुलिस ने 30 घंटे के अंदर ही अपराधियों को धर दबोचा ।
मजदूरी में मिले वाले दो हज़ार को नोट को देखकर नियत बिगड़ी
दरअसल सेक्टर 57 में रहने वाले दंपत्ति के घर पर रेनोवेशन का काम चल रहा है । उनके यहां पर मजदूर काम करने के लिए आते और जब शाम को दिहाड़ी देने का समय आता तो बुजुर्द दंपत्ति मजदूरों को दिहाड़ी में दो दो हज़ार रुपए के नोट दिया करते । जिसे देखकर मजदूरों की नियत बिगड़ गई और ये अंदाजा लगाया कि जब ये दो दो हजार के नोट देते हैं तो इनके पास बहुत पैसा होगा । इसीलिए मजदूरों ने ही दंपत्ति के घर को लूटने का प्लान बना लिया । चूंकि बुजुर्ग दंपत्ति इस मकान में अकेले रहा करते हैं इसीलिए लुटेरों की नियत ज्यादा बिगड गई ।
लूटपाट के लिए मजदूरों ने मुंबई से टिकटॉक स्टार को बुलाया
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि मोहम्मद अंजार और हासिम अंसारी ने बुजुर्ग दंपत्ति के घर पर रेनोवेशन का काम किया है । इसीलिए अंसारी को घर के हालात पता थे कि बुजुर्ग दंपत्ति घर पर अकेले रहते हैं । अंसारी ने ही मुंबई के अपने दोस्त और टिकटॉक स्टार नजीमुल उर्फ साजन को फोन करके मुंबई से गुरुग्राम बुलाया । नजीमुल लूटपाट करने के लिए अपने साथ सैफुल और सलमान उर्फ अशरफ को भी अपने साथ लेकर आया ।
तीन गिरफ्तार एक फरार
गुरुग्राम पुलिस की सिंकदरपुर क्राइम टीम ने 30 घंटों के अंदर ही मामले को सुलझा लिया और मोहम्मद अंजार, नजीमुल उर्फ साजन और हासिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया । इनका चौथा साथी सलमान उर्फ अशरफ अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल पेचकस और रॉड बरामद कर ली है और चौथे आरोपी की तलाश तेज़ कर दी है ।