लापरवाही के चलते गुरुग्राम में एक बार फिर एक्टिव हुआ कोरोना, 5 दिन में 1,500 से ज्यादा केस आए
Gurugram News Network – साइबर सिटी गुरुग्राम में लोगों की लापरवाही से एक बार फिर से गुरुग्राम में कोरोना एक्टिव मोड में आ गया है । गुरुग्राम में पिछले 24 घंटो में 400 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं । इतना ही नहीं पिछले पांच दिनो की अगर बात करें तो 1,500 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का पता चला है । शुक्रवार को गुरुग्राम में 416 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं ।
गुरुग्राम में कोरोना एक्टिव के मामले 1,300 के पार चले गए हैं । गुरुग्राम में लगातार बढते कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और लोगों की चिंताएं बढा दी हैं । जबकि जिला प्रशासन की ओर से ना ही कोई नई एडवाइजरी जारी की गई और ना ही बिना मास्क वालों पर कोई सख्ती बरती जा रही है । गुरुग्राम में बढते कोरोना संक्रमण के पीछे लोगों की लापरवाही बरतने को वजह माना जा रहा है ।
ऐसा नहीं है कि गुरुग्राम में सिर्फ कोरोना संक्रमण की दर बढ रही है बल्कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढती जा रही है । शुक्रवार को गुरुग्राम में 223 कोरोना संक्रमित लोग ठीक भी हुए है । वहीं गुरुग्राम का पॉजिटिविटि रेट अब बढकर 9.22 प्रतिशत पर पहुंच गया है । शुक्रवार के कोरोना बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित एक्टिव मामलो की संख्या 1,330 पर पहुंच गई है जिनमें से 33 कोरोना संक्रमित मरीज़ अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 1,297 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं । बीते 24 घंटों में गुरुग्राम के अंदर 4,510 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें से 1,267 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।
त्यौहारी सीज़न में बाज़ारों में उमड़ रही है भीड़
इन दिनों त्यौहार का सीज़न शुरु हो चुका है जिसके चलते बाजारो में भीड़ उमड़ने लगी है । बाजारो में हजारों लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं जिनपर कोई रोक टोक नहीं है । हालांकि बिना मास्क के घूमने पर 500 रुपए जुर्माने का प्रावधान है लेकिन यहां जुर्माना वसूलने के लिए टीमें कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं । कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल की कोई पालना नहीं की जा रही है । कोरोना को लेकर गुरुग्राम में कोरोना को लेकर लोग इतने बेपरवाह हो गए हैं कि बाजार में सैनेटाइजर और मास्क की बिक्री केवल 20 फीसदी ही रह गई है ।
स्कूलों में भी बरती जा रही है लापरवाही
गुरुग्राम में बढते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकारी और निजी स्कूल भी गंभीर नहीं है । स्कूलों में ना ही बच्चें मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं और ना ही सैनेटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है । इसके अलावा टीचर्स भी लापरवाही बरतने में पीछे नहीं है । मौसम में बदलाव के साथ साथ बच्चों में भी सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायतें आम बात है । ऐसे में अगर एक भी बच्चा कोरोना जांच के दौरान संक्रमित निकलता है तो कोरोना विस्फोट होने का भी खतरा मंडरा रहा है ।
गुरुग्राम में क्या है कोरोना संक्रमण बढने के कारण
1.गुरुग्राम में कोरोना मामलों के बढ़ने के पीछे की वजह लोगों कीतरफ से दिखाई जा रही लापरवाही
2. जब मामले एकाएक कम हुए तो लोगों ने समझलिया कि कोरोना खत्म हो गया
3. लोगों ने मास्क पहनना बिल्कुल ही छोड़दिया
4. लोगों ने हाथों को बार बार धोना वसैनेटाइज करना छोड़ दिया
5. सार्वजनिक जगहों पर शारीरिक दूरी के नियम को भूल गए
6. बाजारों व अन्य जगहों पर भीड़ जुट रही है और कार्यक्रमों मेंसैकड़ों लोग जुट रहे हैं
7. कोरोना के लक्षण होने पर काफी लोग टेस्टकरवाने से बच रहे हैं–