फरारी काट रहे हत्या आरोपियों को ट्रैक्टर चोरी के आरोप में पकड़ा
Gurugram News Network – फरारी काट रहे हत्या के दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने ट्रैक्टर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। आरोपी फरारी काटने के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
मंगलवार को एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि गांव उंचा माजरा में पिछले कई दिनों से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी होने की वारदातें लगातार सामने आ रही थी। इन मामलों को देखकर पुलिस भी हरकत में आई और जांच शुरू कर दी। डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल की अगुवाई में क्राइम ब्रांच फर्रुखनगर ने छापामारी करते हुए दो आरोपियों को बिलासपुर चौक से काबू किया। आरोपियों की पहचान नूहं निवासी अमित िसंह व दीप चंद के रूप में हुई।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अगस्त 2021 में उन्होंने अपने गांव में साथियों के साथ मिलकर एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद यह पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपना खर्च चलाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करना शुरू कर दिया। पिछले कुछ दिनों में वह आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनका मुख्य निशाना ट्रैक्टर ट्रॉली व टैंकर होते थे। चोरी के बाद इन्हें राजस्थान में बेचने के लिए ले जाते थे। जब तक इन्हें बेच नहीं पाते थे तब तक इन्हें छिपाकर खड़ा करते थे। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।