Gurugram: झाड़सा में मॉडर्न पार्क और लाइब्रेरी बनेगी
बाबूपुर क्षेत्र में स्थित निगम की भूमि पर 1000 की क्षमता वाले ऑडिटोरियम, पार्किंग और पुस्तकालय बनाने की परियोजना तैयार करने के लिए निगमायुक्त ने अधिकारियों से कहा। इसके साथ ही उन्होंने सेक्टर 102 खेड़की माजरा और पवाला खुसरूपुर में स्थित खाली भूमि पर भी जनसुविधाओं के तहत विभिन्न परियोजनाएं तैयार करने का सुझाव दिया, जिसमें खेल सुविधाएं और पुस्तकालय भी शामिल हैं।
Mar 18, 2025, 20:53 IST
बाबूपुर क्षेत्र में स्थित निगम की भूमि पर 1000 की क्षमता वाले ऑडिटोरियम, पार्किंग और पुस्तकालय बनाने की परियोजना तैयार करने के लिए निगमायुक्त ने अधिकारियों से कहा। इसके साथ ही उन्होंने सेक्टर 102 खेड़की माजरा और पवाला खुसरूपुर में स्थित खाली भूमि पर भी जनसुविधाओं के तहत विभिन्न परियोजनाएं तैयार करने का सुझाव दिया, जिसमें खेल सुविधाएं और पुस्तकालय भी शामिल हैं।
जलविहार झाड़सा में स्थित खाली भूमि पर पार्क और पुस्तकालय के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए। निगमायुक्त ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द सिरे चढ़ने की दिशा में कार्य शुरू करें, ताकि नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
इस मौके पर निगमायुक्त के साथ संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव व सुमित कुमार, सीटीपी संजीव मान, डीटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल, कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, तहसीलदार और पटवारी भी उपस्थित थे।